चमोली , PAHAAD NEWS TEAM

जोशीमठ प्रखंड क्षेत्र में भूस्खलन की वजह से हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया है . सड़क बंद होने से करीब 300 यात्री बीच रास्ते में फंसे हुए हैं। देर शाम तक संबंधित विभाग की जेसीबी मशीन सड़क खोलने के लिए मौके पर नहीं पहुंच सकी थी .

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हुए भूस्खलन की चपेट में हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा आ गया है. भूस्खलन के कारण सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहता है। यह मार्ग बंद होने से करीब आधा दर्जन गांव शहर से कट गए हैं।

स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह नेगी के मुताबिक हेलंग के पास उर्गम मोटर मार्ग पर बड़ा भूस्खलन हुआ है. इस कारण मार्ग बंद है। नेगी ने कहा कि देर शाम तक संबंधित विभाग की जेसीबी मशीन सड़क खोलने के लिए भी नहीं पहुंची थी. सड़क बंद होने से यहां रसद आपूर्ति में दिक्कत आ रही है।

उर्गम घाटी के गांवों के साथ ही पंचम केदार कल्पेश्वर मंदिर को जोड़ने वाली हेलंग-उर्गम सड़क का एक हिस्सा पावर हाउस के समीप अचानक ढह गया । इससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। पंच केदार कल्पेश्वर घूमने आए 300 से ज्यादा पर्यटक घाटी में ही फंसे हुए हैं। यह सड़क घाटी के गांवों की जीवन रेखा भी है।