देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में शराब और बीयर की दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलना आम बात हो गई है. देहरादून में भी शराब की ओवर रेटिंग जारी है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कई दुकानदारों को अधिक रेट पर शराब बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ा. जिस पर टीम ने चार दुकानों का चालान किया है।

दरअसल, देहरादून में शराब और बीयर ओवर रेट पर बिक रही थी. जिसकी शिकायत जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के पास भी पहुंची। जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को शराब की दुकानों की ओवर रेटिंग रोकने के निर्देश दिए. डीएम से निर्देश मिलने के बाद ही आबकारी विभाग जागा है.

इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकान कांवली रोड, जीएमएस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और बीयर की दुकान सुभाष नगर में निरीक्षण किया. इन दुकानों पर देहरादून में शराब की अधिक रेटिंग होने पर चारों दुकानों का चालान किया गया. आबकारी निरीक्षण को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार ने कहा कि जिले में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करने को कहा है.