देहरादून 11 मई, PAHAAD NEWS TEAM

सैन्यधाम निर्माण के सम्बंध में आयोजित बैठक के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराज़गी प्रकट करते हुए कहा कि अगर किसी भी अधिकारी ने अनावश्यक तौर पर कार्य को लटकाने का प्रयास किया तो उसकी ज़िम्मेदारी तय की जाएगी।

बुधवार को अपने कैम्प कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि ज़मीन की डीमार्केशन एवं अन्य कार्यों को तत्काल निपटाए। उन्होंने ज़मीन का सर्वेक्षण करवाने के किए भी अधिकारियो को कहा। मंत्री ने पावर हाउस के लिए आवंटित ज़मीन को भी दिखवाने की बात कही।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के अपर सचिव एसके धर्मसत्तू, निदेशक कर्नल बीएस रावत, ज़िलाधिकारी आर राजेश कुमार, उपज़िलाधिकारी मनीष कुमार, उप निदेशक कर्नल जोधा, ईई रविंद्र कुमार, ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।