देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर राज्य की जनता को बधाई दी है. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अपने संदेश में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रणेता थे। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों को देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संदेश में कहा कि व्यापक और एकीकृत भारत के निर्माण में सरदार पटेल का अहम योगदान है. इस दिन को राज्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी के बाद सरदार पटेल ने भारत में पांच सौ से अधिक रियासतों को शामिल करने में अहम भूमिका निभाई. उनकी दृढ़ संकल्प शक्ति ने उन्हें लौह पुरुष बना दिया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मैराथन

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर डोईवाला में दून घाटी कालेज आफ प्रोफेशनल एजुकेशन के तत्वावधान में 10 किमी मैराथन रन फार यूनिटी के तहत शुरू हुई। भाजपा नेता धीरेंद्र पवार और कॉलेज अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।