रुड़की , पहाड़ न्यूज टीम

उत्तराखंड में खनन माफियाओं को किसी का डर नहीं है. ताजा मामला हरिद्वार जिले के खानपुर रेंज का है। यहां खनन माफियाओं ने न केवल वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की, बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी और फिर पिस्टल लेकर फरार हो गए. वन विभाग के कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ बुग्गावाला थाने में मामला दर्ज कराया है.

इस मामले में खानपुर रेंज में तैनात वन आरक्षक मोहित ने बुग्गावाला पुलिस को शिकायत दी है. उसने पुलिस को बताया कि 28 जून की रात नौ बजे वह बुधवा शहीद चौकी से अपनी ड्यूटी तेलपुरा चेक पोस्ट के लिए जा रहा था. तभी उसने देखा कि एक ट्रक बुधवा शहीद बेस के पास आ रहा है, लेकिन चालक ने ट्रक को रोकने की बजाय उसकी गति बढ़ा दी।

वन आरक्षक मोहित ने तत्काल मामले की सूचना वन चौकी के कर्मचारी सत्तार को दी। उन्होंने खुद ट्रक का पीछा किया। कुड़कवाला तिराहे पर वन कांस्टेबल अभिनव वर्सवाल, रोहित सैनी एवं सत्तार ने ट्रक को रोका। इसके बाद वे वहां भी पहुंच गए।

वन कर्मियों ने ट्रक में भरे खनन सामग्री की जानकारी ट्रक चालक व परिचालक खालिद से मांगी और जब उन्होंने अभिलेख मांगे तो अभिलेख नहीं दिखा सके. ट्रक में अवैध रूप से 20 मिमी बजरी लदी थी। वन कर्मियों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी और वन अधिकारी के निर्देश पर ट्रक को कुड़कावाला वन चौकी ले जाने लगे. आरोप है कि तभी वाहन मालिक अनीश मलिक निवासी मनुवास कई लोगों के साथ कुड़कावाला आया और गाली-गलौज करने लगा.

जब वन विभाग के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और चाकू व देसी पिस्तौल लहराते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी. इसका चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हालांकि वन विभाग की टीम ने मुजाहिदपुर में ट्रक को घेर कर पकड़ लिया. लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। वन आरक्षक मोहित ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और उनके साथ जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर लालवाला मजबता खालिद निवास और अनीश के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.