देहरादून,पहाड़ न्यूज टीम

उत्तराखंड सचिवालय से जारी खाद्य आपूर्ति विभाग में डीएसओ (जिला आपूर्ति अधिकारी) के तबादले के आदेश को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पत्र जारी कर रद्द कर दिया था , लेकिन मंत्री के पत्र का भी शायद कोई असर नहीं हुआ और शाम होते-होते तब तक देहरादून डीएसओ के तबादले का पत्र एक बार फिर जारी हो गया।

दरअसल, उत्तराखंड सचिवालय से बुधवार सुबह तबादला आदेश जारी किया गया था , जिसमें मंत्री रेखा आर्य के खाद्य आपूर्ति विभाग में डीएसओ का तबादला कर दिया गया. इसके अलावा सभी जिलों के डीएसओ को यहां से वहां स्थानांतरित कर दिया गया। तबादला सूची में सचिव सचिन कुर्वे के हस्ताक्षर हैं।

सूची जारी हुए कुछ ही घंटे हुए थे कि मंत्री रेखा आर्य ने सभी तबादलों को रद्द कर दिया है. इसको लेकर मंत्री की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया था, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि जो भी तबादला आदेश जारी किए गए हैं, उनके बारे में नहीं पूछा गया है.

हालांकि मंत्री के पत्र के बाद भी देहरादून डीएसओ का तबादला पत्र दोबारा जारी होने के बाद फिर से चर्चा तेज हो गई है कि सरकार में बैठे अधिकारी संबंधित मंत्रियों की नहीं सुन रहे हैं या मंत्रियों को अधिकारी हल्के में ले रहे हैं .

गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तराखंड सरकार में खाद्य आपूर्ति एवं बाल विकास मंत्रालय जैसे अहम पदों पर रहीं रेखा आर्य का उनके विभाग के सचिव रहे आईएएस अधिकारी वी षणमुगम से विवाद चल रहा था. इसके अलावा एक अन्य मामले में भी सौजन्या को सचिव, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग के पद से हटा दिया गया था .