मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज , मसूरी में स्वतंत्रता अमृत महोत्सव और विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी निधि बहुगुणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही बच्चों को भारतीय सेना की ताकत के बारे में भी बताया।

इस दौरान निधि बहुगुणा ने कहा कि हम 15 अगस्त 1947 को आजाद हुए थे, लेकिन हमें काफी समय बाद पूर्ण आजादी मिली। प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्होंने मानचित्र पर भारत की उन सीमाओं को दिखाया जो विदेशी शक्तियों के अधीन थीं। उन्होंने 1962, 1965, 1971 के युद्धों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना के साहस, वीरता और बलिदान को नहीं भूलना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वर्ग एसोसिएशन मसूरी नगर के नगर बौद्धिक प्रमुख अनुज तायल ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वर्गक संघ मसूरी नगर कार्यवाह सुमन नौटियाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य मनोज रयाल ने सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि देश की आजादी दिलाने में अहम योगदान देने वाले महापुरुषों को भुलाया नहीं जाना चाहिए, जिन पर हमारी एकता और अखंडता की नींव टिकी है. .