मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

मसूरी जनपद में दीपों का त्योहार दीपावली धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने घरों को खूब सजाया। श्रद्धा से कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा की और मिठाइयों का आनंद लिया। हालांकि इस बार पर्व पर महंगाई का असर दिखाई दिया। इसके चलते बाजार में अपेक्षाकृत कम रौनक रही।

गुरुवार को क्षेत्र में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह को हनुमान की पूजा करने और प्रसाद के रूप में चूरमा का प्रसाद व पकवान खाने के बाद लोग तैयार होकर अपने परिचितों का बधाई देने के लिए घर से निकल पड़े। लोगों ने मिठाई व उपहार देकर एक-दूसरे को त्योहार की शुभकामना दी। लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों को फूलों, दीपों व बिजली की झालरों से सजाया। शाम को पारंपरिक ढंग से लक्ष्मी गणेश का पूजन किया गया। इसके बाद लोगों ने बच्चों के साथ आतिशबाजी का आनंद लिया। हालांकि इस त्योहार पर भी महंगाई का असर साफ देखने को मिला। पिछले वर्षो की अपेक्षा इस बार बाजारों में भी रौनक कम दिखायी दी। जिससे व्यापारियों में मायूसी रही।

इस पर्व को लेकर बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिला और बच्चे देर रात तक पटाखे व आतिशबाजी का जमकर लुफ्त उठाते रहे। लोगों ने पारंपरिक तरीके से दीपावली पूजन किया। इसके बाद अपने दोस्तों व खास लोगों के घर जाकर उन्हें उपहार देने शुरू कर दिए। इनमें मिठाई, ब्रांडेड बिस्कुट, नमकीन, पेय पदार्थ, क्राकरी, ज्वैलरी से लेकर चाकलेट तक शामिल थे। वहीं शाम को महिलाओं ने अपने घर के आंगन में विभिन्न रंगोलियां बनाई और मां लक्ष्मी व श्री गणेश जी पूजा अर्चना कर दीप जलाए।