मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

मसूरी में फल ,सब्जियों के विक्रताओं के मन माने रेट चल रहे है। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को सभी सब्जियों के दुकान में रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु एक ज्ञापन दिया गया है. भाजपा महिला मोर्चा ने एसडीएम कार्यालय को ज्ञापन देकर दुकानों में रेट लिस्ट लगाने की मांग की है. फलों और सब्जियों के मनमाने दाम लेने का आरोप लगाया। भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे। नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। पुष्पा पडियार ने बताया कि हर दुकान के अलग-अलग रेट होते हैं। कहीं टमाटर 60 रुपये किलो तो कहीं 80 रुपये किलो बिक रहा है. आरोप लगाया कि दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि सभी सब्जियों और फलों की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाई जाए. महामन्त्री सपना शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी लीला कंडारी, मीडिया प्रभारी सुनीता डबराल, प्रभा बर्त्वाल, पुष्पा पुंडीर आदि शामिल रहीं.

भाजपा महिला मोर्चा ने सभी सब्जी विक्रेताओं को प्रशासन की ओर से जो रेट लिस्ट तैयार की है उसे महिला मोर्चा ने सभी सब्जियों के दुकान में रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु ज्ञापन दिया। मंडियों में सब्जी विक्रेता फलों व सब्जियों के मनमाफिक दाम वसूल रहे हैं। मंडियों में सब्जी व फलों के रेट चस्पा किए जाएं, ताकि कोई भी सब्जी व फल विक्रेता अधिक दाम न वसूल सके। दुकानदारों को तय रेट से अधिक सब्जी व फल न बेचने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी यदि किसी दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी सब्जी विक्रेताओं को प्रशासन की ओर से जो रेट लिस्ट तैयार की गई है, उसी रेट लिस्ट पर सब्जी बेचने के आदेश दिए हैं।पूरे बाजार और आसपास के क्षेत्रों में सभी सब्जी विक्रेताओं को अपनी दुकान के आगे प्रशासन की ओर से जारी रेट लिस्ट लगानी होगी, ताकि लोगों को सही जानकारी मिलने के बाद सब्जियां और फल खरीद सकें। किसी भी प्रकार की शिकायत प्रशासन को मिलने पर उस सब्जी विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।