नैनीताल, PAHAAD NEWS TEAM

सुप्रीम कोर्ट के सख्त दिशा- निर्देश , जिलाधिकारी की पर्यावरण के अनुकूल पटाखे जलाने की अपील के बाद भी सरोवर नगरी नैनीताल शहर में दीपावली पर आधी रात के बाद भी पटाखे फोड़ते रहे. पटाखों के धुएं से आसमान भर गया। पटाखों का शोर आधी रात के बाद भी जारी रहा।

दीपावली का पर्व शहर में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। बीती रात्रि में शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा कर धन की कामना की गई। घर में तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए थे । पूजा के बाद पटाखों को जलाने का सिलसिला शुरू हुआ तो आसमान में राकेटों के साथ कई तरह की रोशनी वाली आतिशबाजी होती रही . आसमान में धुआं साफ दिखाई दे रहा था। इससे शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने का अनुमान है।

आग की कोई घटना नहीं

दीपावली पर पटाखों से आगजनी की घटनाओं को लेकर दमकल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली थी. दमकल कर्मी अलर्ट मोड पर थे लेकिन किसी तरह की आग की कोई घटना नहीं हुई। इससे दमकलकर्मियों को राहत महसूस हो रही है।

आज होगी गोवर्धन पूजा

गोवर्धन पूजा पर आज गायों की पूजा की जाएगी। गोवर्धन पूजा का त्योहार पारंपरिक रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाता है। घरों में गाय या बछिया की खिल बताशे से पूजा अर्चना के बाद गले में माला पहनाई जाती है। गाय की परिक्रमा करने से रोग दूर करने का संकल्प लिया जाता है।