हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

पूर्व सीएम और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की टिप्पणी पर अब कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने भी पलटवार किया है. भगत ने कहा कि कांग्रेस को राम और रामायण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। भगवान राम और रामसेतु को काल्पनिक चीज बताने वाली पार्टी के लोग क्या न कह दें ।

कैबिनेट मंत्री भगत लंबे समय से ऊंचापुल की रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे हैं। मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी को टैग करते हुए फेसबुक पेज पर भगत की रामलीला में अभिनय की तस्वीर अपडेट की थी. उसमें लिखा था, ‘श्री बंशीधर भगत जी दशरथ के वेश में। देखिए, ध्यान रहे कि कहीं यह भव्य दशरथ 2022 में भाजपा रूपी मंथरा के षडय़ंत्र का शिकार न हो जाएं । इसे लेकर फेसबुक पर खूब प्रतिक्रिया हुई।

वहीं अब कैबिनेट मंत्री भगत ने कहा कि कांग्रेस ने शपथपत्र देकर कहा था कि राम और राम सेतु काल्पनिक चीजें हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि उन्हें रामायण के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा उत्तराखंड बीजेपी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाया है. इसके नेताओं से भी यही उम्मीद की जा सकती है। वहीं बीजेपी कार्यकर्ता और भगत के समर्थक भी इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के जरिए हरदा पर कमेंट करने में लगे हैं.