देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के दुबई दौरे को लेकर सवाल उठाए. जिस पर मंत्री ने पलटवार किया है। महाराज ने प्रीतम सिंह के कथन को अपरिपक्व और नासमझ बताया है। उन्होंने कहा कि दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में टूर ऑपरेटर और दुनिया भर से पर्यटन से जुड़े लोग जुट रहे हैं, उन्हें इस तरह के विश्वस्तरीय आयोजन में उत्तराखंड के शामिल होने पर खुशी जाहिर करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया । अनाप-शनाप बयान देकर उन्होंने राज्य की जनता को गुमराह करने का काम किया है.

महाराज ने कहा कि दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट में दुनियाभर से टूर ऑपरेटर और पर्यटन से जुड़े लोग जुट रहे हैं. उन्हें उत्तराखंड के इस तरह के विश्वस्तरीय आयोजन में भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करनी चाहिए थी, लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता है कि जब पर्यटन को विश्व मानचित्र पर लाने की बात आती है, तो हमें दुनिया के साथ बैठकर बात करनी होगी।

सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना काल में उत्तराखंड पर्यटन को काफी नुकसान हुआ है। अब दुनिया भर से पर्यटक और निवेशक यहां आना चाहते हैं, वे यहां की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ साहसिक पर्यटन, स्कीइंग और अन्य गतिविधियों को देखना चाहते हैं। ऐसे में हमारी भी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक और निवेशक उत्तराखंड आए। पर्यटन मंत्री को पर्यटन बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की पहल करनी होगी।

जहां तक ​​चारधाम यात्रा का सवाल है, विभागों की सारी तैयारियां और निगरानी पूर्व में मेरे द्वारा की जा चुकी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्व में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वहन क्षमता और मेडिकल जांच के बाद ही यात्री चारधाम की यात्रा कर सकेंगे।

महाराज ने कहा कि दुबई में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में भाग लेने का उनका कार्यक्रम पहले से ही योजनाबद्ध था। हम टिहरी झील में अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स, स्कीइंग टूरिज्म, होम स्टे और वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए विदेश पर्यटन की दृष्टि से आमंत्रण प्राप्त कर वहां जाना पड़ता है।

बता दें कि कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सतपाल महाराज के दुबई दौरे को लेकर सवाल उठाए थे. प्रीतम ने कहा था कि चारधाम यात्रा में यात्रियों की भीड़ होती है और पर्यटन मंत्री दुबई में हैं. वह उत्तराखंड के नहीं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मंत्री हैं और राज्य से ज्यादा देश की बात करते हैं। पर्यटन मंत्री दुबई में खुश हैं और राज्य में पर्यटन व्यवस्था का बुरा हाल है.