टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान को लेकर एसडीएम जोशीमठ 13 नवंबर को देवप्रयाग तहसील सभागार में तीर्थ पुजारियों के साथ बैठक करेंगे. मास्टर प्लान को लेकर तीर्थपुरोहितों ने जिला प्रशासन चमोली से देवप्रयाग में बैठक की मांग की थी.

श्री बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी और सचिव रजनीश मोतीवाल ने बताया कि चमोली जिला प्रशासन से प्राप्त एक पत्र के हवाले से यह जानकारी दी गयी है. बताया कि बद्रीनाथ मास्टर प्लान के चरण एक और दो से प्रभावित तीर्थयात्री 13 नवंबर को देवप्रयाग तहसील सभागार में एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी के साथ बैठक करेंगे. एसडीएम जोशीमठ के साथ आने वाली टीम के साथ बैठक में तीर्थपुरोहित समाज की मास्टर प्लान के तहत अधिग्रहित होने वाले भूमि, भवन के साथ ही बदरीनाथ धाम में पुनर्वासित किये जाने के संबध में वार्ता की जायेगी । देवप्रयाग तहसील प्रशासन के अनुसार सुबह करीब 11.30 बजे बैठक बुलाई गई है. बद्रीनाथ मास्टर प्लान फेज वन और फेज टू से प्रभावित होने वाले देवप्रयाग के करीब 50 तीर्थपुरोहितों की सूची भी चमोली प्रशासन की ओर से जारी की गई है.