देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

आबकारी विभाग की टीम ने आज जिले में शराब की दुकानों पर हो रही ओवर रेटिंग की शिकायतों के संबंध में विकासनगर, रायपुर और लंढौर बाजार मसूरी, देहरादून शहर स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लंढौर बाजार स्थित देशी शराब दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक में शराब बेचने पर कार्रवाई की गयी. साथ ही अन्य शराब दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई है कि निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचने पर कार्रवाई की जाएगी.

जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने का निर्देश जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने दिया है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की टीम ने जिले के विकासनगर, रायपुर और लंढौर बाजार मसूरी, देहरादून शहर में स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लंढौर बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचते पाया गया.

राजपुर रोड स्थित शराब की दुकान पर पीओएस मशीन से बिल की छपाई नहीं मिली। इस पर संबंधित दुकानदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान टीम ने चेतावनी दी कि निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचते पाए जाने पर निर्धारित मानकों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, देहरादून जिले में शराब उपभोक्ता कई दिनों से ओवर रेटिंग की शिकायत कर रहे थे.

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में शराब की दुकानों की ओवर रेटिंग की शिकायतों पर आबकारी विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण करें और अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करें.