पौड़ी , PAHAAD NEWS TEAM

विधानसभा आम चुनाव-2022 को ध्यान में रखते हुए मतदान एवं मतगणना के दिन सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुसार शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने सभी विदेशी शराब की दुकानों को मतदान एवं मतगणना के 48 घंटे पूर्व से दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं ताकि पौड़ी गढ़वाल जिले में मतदान एवं मतगणना के समय शांति कायम रहे .

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विदेशी शराब की दुकानों (FL-05D), गोदाम (FL-02/02B), बार (FL0-6/7), मिलिट्री कैन्टीन (FL0-9/9A/2A), MA-04, बॉटलिंग प्लांट को 12 फरवरी, 2022 की सायंकाल 06:00 बजे से दिनांक 14 फरवरी, 2022(48 घंटे तक) को मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना दिवस 14 मार्च, 2022 को दुकानें पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान तथा किसी अन्य सार्वजनिक या प्राईवेट स्थान में भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित, अल्कोहल युक्त मादक पदार्थ या अन्य पदार्थ की बिक्री उपभोग एवं परिवहन/वितरण नहीं करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिले में सभी शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहे.