कोटद्वार, PAHAAD NEWS TEAM

युवा विकास समिति के बैनर तले दुगड्डा प्रखंड में पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी है. आश्वासन के बाद भी पुल निर्माण नहीं शुरू होने से नाराज जुआ बंगला व भैड़गांव गांव के निवासियों ने एक बार फिर लंगूर गाड़ नदी के किनारे धरना शुरू कर दिया है. पुल का निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है।

धरने पर बैठे जुआ बंगला और भैड़गांव के जितेंद्र सिंह, सविता, नीलम देवी, साबर सिंह, आशा देवी, मान सिंह, मनोज, सुरेंद्र सिंह, ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से नदी पर लंगूर गाड़ नदी पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं । पिछले मार्च में भी उन्होंने पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया था। इस दौरान यमकेश्वर विधायक धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार से पुल की स्वीकृति मिल जाएगी.

साथ ही विभागीय अधिकारी ने पुल का निर्माण जल्द शुरू करने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन आठ माह बाद भी पुल निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आश्वासन के अलावा उन्हें आज तक कुछ नहीं मिला है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव का संपर्क सड़क से कट जाता है, ग्रामीणों को दुगड्डा बाजार तक पहुंचने के लिए 7 से 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है.