देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साह तेज हो गया है. यही वजह है कि पीएम मोदी का 3 दिसंबर को उत्तराखंड का दौरा तय किया गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की है. कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते देहरादून में एक बड़ी जनसभा करेंगे और यह पीएम मोदी का चुनावी दौरा जरूर होगा. जिसमें वह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराएंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं। लेकिन अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में कोई चुनावी रैली नहीं की है. ऐसे में 3 दिसंबर को देहरादून में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी जनसभा हो सकती है. तय है कि इस जनसभा का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव होगा.

आपको बता दें कि 5 नवंबर को वह केदारपुरी पहुंचे थे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन कर केदारनाथ मंदिर गए। यहां पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. धाम के मुख्य पुजारी वागेश लिंग ने प्रधानमंत्री को पूजा करवाई । प्रधानमंत्री ने भगवान शंकर का रुद्राभिषेक भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने भगवान केदारनाथ की आरती की।

वहीं, भीमशिला का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पर गए और प्रधानमंत्री ने शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया. प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने वहां तपस्या भी की थी.