रामनगर , PAHAAD NEWS TEAM

रामनगर में एक बंद घर में लूटपाट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें चंदौसी का आरोपी भी शामिल है। उनके द्वारा चुराए गए मोबाइल की मदद से ही पुलिस आरोपियों तक पहुंची। फिलहाल इनके पास से आभूषण बरामद नहीं हो पाए हैं, इसलिए पुलिस आरोपियों को कोर्ट से हिरासत में लेने की प्रक्रिया में लगी हुई है.

पास के ग्राम छोई अंतर्गत हनुमानधाम रोड पर अमरजीत कौर का घर है। वह घर में अकेली रहती है। उनके दो बेटे कनाडा में रहते हैं। 8 सितंबर को अमरजीत घर पर नहीं थी । इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ दिया। चोरों ने घर से जेवरात, तीन मोबाइल और नकदी चोरी कर ली। अगली सुबह जब घटना का पता चला तो पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने चोरी के मोबाइल का आईएमईआई रन करवाया तो उसमें एक और सिम चलता मिला। । सिम के आधार पर पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली।

इसी आधार पर पुलिस ने सोमवार को रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी निसार उर्फ नीशू पुत्र शफीक और उत्तर प्रदेश के संभल चंदौसी निवासी समीर पुत्र सरफराज हुसैन को गिरफ्तार किया. इनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि चोरी के जेवर दो अन्य युवकों को बेच दिए थे। कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. कोर्ट से आरोपियों के पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की जा रही है ताकि उनके पास से अन्य सामान बरामद किया जा सके।