देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. इस दिन 500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे. इसके अलावा दो कंपनी पीएसी भी लगाई गई हैं। विधानसभावार पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सोमवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी की ओर से इसको लेकर ब्रीफिंग की जाएगी।

एसएसपी जनमेजय खंडूड़ी ने बताया कि पुलिस ने मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस अधीक्षक, अंचल अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल और पीएसी के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. विधानसभावार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। अधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किया गया है कि मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी ही जा सकेंगे.

उन्होंने कहा कि सोमवार को मतगणना के लिए बैठक बुलायी गयी है. इसमें पूरी ब्रीफिंग की जाएगी और उन्हें उनकी जिम्मेदारियां समझाई जाएंगी। मतगणना स्थल पर रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानीय पुलिस, रिजर्व बल को तैनात किया गया है. अब तक विजय जुलूस नहीं निकालने के आदेश जारी किए गए हैं। चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी तय की जाएगी.

मतगणना को लेकर पोलिंग एजेंट के साथ बैठक

राजपुर रोड विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर मतदान एजेंटों के साथ बैठक की. न्यू रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी एजेंटों को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि ईवीएम के तहत कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की सारी जानकारी पोलिंग एजेंटों को दे दी गई है. कहा कि वोटिंग मशीन के अंदाज और मतगणना में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए, सभी एजेंट इस पर ध्यान देंगे. बैठक में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि मतगणना में सभी पोलिंग एजेंट ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाएं, ताकि कोई गड़बड़ी न हो. इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश सचिव सोमप्रकाश वाल्मीकि, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप कोहली, ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, राजेंद्र बिष्ट, एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सैलवान, अवधेश पंत आदि उपस्थित थे.