देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर लोगों की मौजूदगी कभी-कभी खतरा बन जाती है। इसे देखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने न केवल केदारनाथ व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। बल्कि वीवीआईपी दौरे के दौरान भी हेलीपैड पर इस संबंध में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, इस दौरान डीजीपी ने आगामी कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी.

अशोक कुमार ने कहा कि कई बार उत्तराखंड में हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है. इस दौरान हेलीपैड पर तीर्थयात्रियों या स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसे देखते हुए उत्तराखंड में अतिरिक्त यात्रियों के चलने वाले सभी हेलीपैड पर रोक लगा दी गई है। हेलीपैड पर सिर्फ वही यात्री जा सकता है, जिसे हेली सेवाओं के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचना है।

वहीं, आगामी कावड़ यात्रा पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ उत्तराखंड पुलिस की समन्वय बैठक होगी. जिसमें उत्तराखंड पुलिस कावड़ यात्रा को लेकर अपना रोड मैप साझा करेगी। ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी यात्री और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उसके लिए सभी राज्य आपस में समन्वय कर कावड़ यात्रा को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।

वहीं गंगा दशहरा पर गंगा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे थे, जिनके कुशल प्रबंधन ने सभी लोगों को गंगा में सुरक्षित स्नान कराने में अहम भूमिका निभाई है. डीजीपी के मुताबिक गंगा दशहरा में 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे.