टिहरी गढ़वाल , PAHAAD NEWS TEAM

पुलिस ने टिहरी गढ़वाल जिला क्षेत्र के अंतर्गत 35 लापता मोबाइलों की तलाश कर उनके मालिकों को लौटा दिया. वहीं लोगों ने मोबाइल वापस मिलने पर पुलिस का आभार जताया. मोबाइल की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है।

दरअसल टिहरी जिले के मुनीकी रेती ढालवाला क्षेत्र में दर्जनों गुमशुदा मोबाइल लौटाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिले में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी तृप्ति भट्ट पहुंचीं। उन्होंने 35 मालिकों को उनका खोया हुआ स्मार्टफोन लौटाया । जिसे पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

तृप्ति भट्ट ने बताया कि पिछले एक साल में पूरे जिले में तीन दर्जन से अधिक आवेदन मोबाइल गायब होने के संबंध में प्राप्त हुए थे . जिसके लिए उन्होंने सीआईयू टीम को मोबाइल बरामद करने के निर्देश दिए थे। करीब ढाई महीने की कड़ी मशक्कत के बाद सीआईयू की टीम ने अलग-अलग इलाकों से 35 मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की है.

उन्होंने बताया कि कुछ अन्य मोबाइल अभी भी पुलिस के रडार पर हैं, जिन्हें जल्द ही बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिया जाएगा. अन्य लोग गिरे हुए मोबाइल को उठाकर इस्तेमाल कर रहे थे। जिन्हें सड़क पर मिले किसी भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी गई है। एक जिम्मेदार नागरिक को सीधे पुलिस के पास ले जाकर उसकी भूमिका निभाएं। उन्होंने बेहतर काम करने पर सीआईयू टीम को ढाई हजार का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है.