हरिद्वार , पहाड़ न्यूज टीम

भगवान शिव का प्रिय माह सावन 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस बार कांवड़ियों के पिछले वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा संख्या में उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है. इसे देखते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर कमर कस ली है. ऐसे में पुलिस के सामने भी कई चुनौतियां हैं। इसी कड़ी में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस व्यवस्था की अलग-अलग यूनिट तैनात की जा रही है. जो कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ, पौड़ी के कुछ क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। वहीं, कांवड़ यात्रा के लिए रूट प्लान भी तैयार किया गया है।

डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल के मुताबिक कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले पीएसी और आईआरबी की 20 कंपनियां, 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी, 500 सब-इंस्पेक्टर और 100 इंस्पेक्टर समेत पुलिस तंत्र की अलग-अलग इकाइयों को तैनात किया जा रहा है। वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का तबादला किया गया है उन्हें अगले 3 दिनों में कार्यमुक्त किया जाए. ताकि कांवड़ यात्रा पर बल की कमी न हो।

कांवड़ आने वाले यात्रियों का होगा सत्यापन: पुलिस ने यात्रियों के सत्यापन पर भी ध्यान देने की योजना बनाई है ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह का हुड़दंग, अराजकता, धार्मिक उन्माद और शांति भंग न हो. इसी उद्देश्य से उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ यात्रियों के सत्यापन के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों की पुलिस से भी समन्वय स्थापित कर अंतरराज्यीय बैठक की है. यानी किसी भी राज्य से कांवड़ मेले में आने वाले यात्रियों को स्थानीय थाने में पंजीकरण कराकर या अपने नाम का सत्यापन कराकर आना होगा.

इस बार कोरोना काल के बाद होने वाली कांवड़ यात्रा में 4 से 5 करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है. ऐसे में कांवड़ मेले के सफल संचालन के लिए उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से भारी पुलिस बल तैनात करने की तैयारी की जा रही है. डीआईजी गढ़वाल केएस नगन्याल के मुताबिक बाहरी राज्यों से 10 कंपनी अर्धसैनिक बलों की मांग की गई है. जिस पर सहमति बन गई है। वहीं उत्तराखंड की 10 कंपनी पीएसी, आईआरबी और एसडीआरएफ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। कांवड़ यात्रा को देखते हुए राज्य से सटे सीमावर्ती इलाकों में विशेष रूप से चेक पोस्ट पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

वहीं, हरिद्वार पुलिस ने भी 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इस योजना के तहत हरिद्वार में वाहनों की पार्किंग की जाएगी। साथ ही रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान देखकर ही बाहर जाना सही रहेगा। आइए हम आपको हरिद्वार और कंवर रूट के ट्रैफिक प्लान की पूरी जानकारी देते हैं।

कांवड़ मेला 2022 वाहन यातायात डायवर्ज प्लान –

  1. दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को प्राथमिक तौर पर रामपुर तिराहे से देवबंद से गागलहेडी होते हुए छुटमलपुर, बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश को डायवर्ट किया जाएगा.
  2. हरिद्वार सीमा में प्रवेश कर चुके दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को बिझौली से एनएच 344 से भगवानपुर से मंडावर, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
  3. दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन मु.नगर, मंगलौर, नगला इमरती, सर्विस लेन से डायवर्ट कर लंढौरा से लक्सर, सुल्तानपुर,फेरूपुर से जगजीतपुर, एसएम तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक, मातृसदन, दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जाएगा.
  4. यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन एनएच 344 भगवानपुर, सालियर हाईवे, बिझौली से सर्विस लेन होते हुए एनएच 334 से नगला इमरती डायवर्ट कर लंढौरा से लक्सर होते हुए जगजीतपुर से एसएम तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक, मातृसदन, दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जाएगा.
  5. यदि मंगलौर या नगला इमरती में यातायात का दबाव होता है तो यातायात को पुरकारजी से डायवर्जन कर खानपुर चैक पोस्ट होते हुए लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन, दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जाएगा.
  6. यदि दिल्ली, मेरठ, हरियाणा, पंजाब की ओर से कोई वाहन नजीबाबाद, मुरादाबाद की ओर जाना चाहता है तो उन्हें लक्सर तिराहे से रायसी से बालावाली होते हुए बिजनौर मार्ग से भेजा जाएगा.
  7. यदि भगवानपुर से छूटे हुए वाहन इमलीखेडा, धनौरी की तरफ आते हैं तो उन वाहनों को धनौरी से सलेमपुर होते हुए शिवालिक नगर से भेल (BHEL) होते हुए भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते ब्रहमपुरी तिराहे से हिलबाईपास होते हुए दूधाधारी तिराहे से पुराना एआरटीओ (ARTO) चौक से होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे.
  8. हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उप्र से गंगोत्री-यमुनात्री को जाने वाले वाहन मेरठ, मु.नगर (रामपुर तिराहा), देवबंद, गागलहेडी, देहरादून, विकासनगर, यमुना ब्रिज, डामटा होते हुए गंगोत्री-यमुनोत्री को जाएंगे.
  9. हरियाणा,राजस्थान,दिल्ली, उप्र से केदारनाथ-बदरीनाथ को जाने वाले वाहन मेरठ, मीरापुर, बिजनौर, कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर होते हुए दोनों धाम जाएंगे.
  10. बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क किए गए सभी प्रकार के वाहनों की निकासी शमशान घाट पुल से श्रीयंत्र पुल होते हुए बुढीमाता तिराहे से देशरक्षक से सिहद्वार की तरफ को जाएंगे, जहां से सभी वाहन एनएच 334 होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  11. अलकनंदा पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग और पंतद्वीप पार्किंग भर जाने पर वाहनों को चमगादड़ टापू मैदान व सर्वानंदघाट पार्किंग में पार्क किया जाएगा.
  12. मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली/बस व अन्य वाहनों को 4.2 किमी से डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलघारा पार्किंग में लाया जाएगा.
  13. देहरादून से दिल्ली, मेरठ, मु.नगर की ओर जाने वाले वाहन डाटकाली मंदिर टनल से बिहारीगढ़, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे.
  14. पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते दिल्ली, मेरठ व मु.नगर जाने वाले वाहन नटराज चौक से भानियावाला होते हुए देहरादून से डाटकाली मंदिर टनल से बिहारीगढ, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगें.
  15. पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते नजीबाबाद, बिजनौर की ओर जाने वाले वाहन नेपाली तिराहा से दूधाधारी चौक से चंडी चौक से बाएं चंडीपुल होते हुए नजीबाबाद की ओर जाएंगें.
  16. वहीं, हिल बाईपास खुलता है तो हरिद्वार से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते हुए ब्रहमुपरी तिराहा से हिलबाईपास मार्ग से दूधाधारी तिराहा अपने गंतव्य को जाएंगे.

रोडवेज बसों का यातायात प्लान-

  1. देहरादून-ऋषिकेश से आने वाली सभी रोडवेज बसों को नेपाली तिराहा से रायावाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पार्क कराई जाएंगी.
  2. नजीबाद-बिजनौर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को चिडियापुर से 4.2 माईल स्टोन से डायवर्ट कर गौरीशंकर/नीलधारा पार्किंग में पार्क कराई जाएंगी.
  3. दिल्ली-मेरठ-मु.नगर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को ऋषिकुल मैदान/हरिराम आर्य इंटर कॉलेज पार्किंग में पार्क कराई जाएंगी. जबकि, सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी.