काशीपुर , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में पुलिस अब दिन के उजाले में नहीं बल्कि रात के अंधेरे में चुपचाप अतिक्रमण हटा रही है. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारियों में रोष है। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया। यह पूरा मामला ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है.

जानकारी के अनुसार सुबह व्यापारी जब काशीपुर के मुख्य बाजार रतन सिनेमा रोड और चीमा चौराहे पर पहुंचे तो देखा कि उनके ठेले व खोखे पलटे हुए हैं. यह देख व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। व्यापारियों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि यह काम पुलिस के अलावा और कोई नहीं बल्कि पुलिस ने किया है। पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर देर रात सड़क किनारे ठेले व खोखे तोड़ दिए.

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में गुस्साए ठेली रेहड़ी वालों ने एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह और मेयर ऊषा चौधरी के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान रात में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर उद्योगपतियों ने नाराजगी जताई। एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही इसका उचित रास्ता निकालने का आश्वासन दिया.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि एक तरफ रेहड़ी और पटरी वालों से निगम द्वारा वसूली भी की जा रही है. वहीं जब आधी रात को पूरा शहर सो रहा था, उस दौरान दो इलाकों में पुलिस इन ठेलों को पलटने का काम करती है. व्यापारियों ने सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि चीमा चौराहे पर ही नहीं बल्कि जेल रोड स्थित एसपी कार्यालय के सामने भी बीती रात कई ठेले तोड़ दिए गए हैं. चीमा चौराहे और जेल रोड पर खड़े ठेलों को तोड़कर तोड़फोड़ की गई है. जेल रोड पर लोगों के टेबल तोड़ दिए गए हैं। इसके सामने गुड्डू फास्ट फूड स्टॉल को तोड़ा गया है, वहीं एसपी कार्यालय के पास पार्किंग में दो स्टॉल भी गिराए गए हैं.

इस मामले में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण से परेशानी हो रही है. प्रशासन की ओर से निर्देश है कि पर्यटन सीजन होने के कारण मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए, जिसके लिए कार्रवाई की गई है. पहले भी इन्हें हटाने की चेतावनी जारी की गई थी।