मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

जौनपुर विकासखंड के सकलाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंड के पक्या गांव निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र सुक्खा सिंह को स्वास्थ्य व्यवस्था खराब होने के कारण सड़क पर ही दम तोड़ देना पड़ा. स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात अचानक राजेंद्र की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते सुबह ही सकलाना क्षेत्र के एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्यों पहुंचा।

दरअसल सत्यों में , दर्द निवारक इंजेक्शन के बाद फर्श पर पड़े राजेंद्र को अस्पताल के कर्मचारियों ने इलाज के अभाव में देहरादून जाने की सलाह दी थी. अस्पताल से दर्द से कराहते हुए राजेंद्र एक किलोमीटर भी चल नहीं पाया और चौकल्या के पास सड़क पर ही उसकी मौत हो गई.

पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि खराब स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश है. सकलाना क्षेत्र की आबादी करीब 20 हजार है, 23 ग्राम पंचायतों और करीब 40 राजस्व गांवों व कस्बों में लोग निवास कर रहे हैं.

अस्पताल से दर्द से कराहते हुए राजेंद्र एक किलोमीटर भी चल नहीं पाया और चौकल्या के पास सड़क पर ही उसकी मौत हो गई.जिसके बाद लोगों में बहुत गुस्सा है। लोग सकलाना क्षेत्र में एक मजबूत हॉस्पिटल चाहते है। जहाँ पर लोगो का ईलाज अच्छे तरीके से हो सके।