चमोली, PAHAAD NEWS TEAM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 5 नवंबर को केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चमोली जिला प्रशासन ने गौचर में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. केदारनाथ में अगर मौसम खराब रहता है तो प्रधानमंत्री वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर गौचर में उतर सकते हैं। जिसके लिए प्रशासन द्वारा चमोली के गौचर में यह व्यवस्था की जा रही है.

प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान केदारनाथ में खराब मौसम या अन्य संभावित कारणों से हेलीकॉप्टर को गौचर में उतारने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही यहां हेलीकॉप्टर में ईंधन भरने का काम भी किया जाएगा। वैकल्पिक रूप से गौचर में सेफ हाउस, पीएम कार्यालय समेत अन्य सभी इंतजाम किए गए हैं। डीआईजी व एसपी यशवंत चौहान ने सभी जवानों को वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं.

कोविड के मद्देनजर विशेष एहतियात : वीवीआईपी ड्यूटी में भी कोविड सुरक्षा को देखते हुए विशेष एहतियात बरती जा रही है. ड्यूटी कर्मियों के कोविड टेस्ट के साथ ही मास्क और शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. गौचर हवाई पट्टी, सेफ हाउस, पीएम ऑफिस समेत अन्य प्रमुख स्थानों को नियमित रूप से सेनेटाइज किया जा रहा है।

अधिकारियों को दिए निर्देश : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गौचर में सभी संपर्क अधिकारियों को जानकारी देते हुए व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं डीआईजी करण सिंह नगनियाल, डीआईजी सिक्यूरिटी कृष्ण कुमार वीके और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस सुरक्षा बलों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

केदारनाथ धाम में तैयारियां जोरों पर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. दीपावली पर बाबा केदार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ के साथ-साथ देश के अन्य 11 ज्योतिर्लिंगों की भी वस्तुतः एक साथ पूजा की जाएगी।