देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

चुनाव आयोग द्वारा उत्तराखंड में चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में चुनाव आयोग ने पिछले दो दिनों यानी 10 जनवरी और 11 जनवरी को की गई कार्रवाई की जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि प्रवर्तन एजेंसियों ने सोमवार को नैनीताल में ₹91000 नकद बरामद किए हैं. वहीं, मंगलवार को भी पिथौरागढ़ में ₹178670 नकद पकड़ा गया है। कार्रवाई के दौरान ऐसी प्रवर्तन एजेंसियों ने दो दिन में कुल मिलाकर दो लाख 69 हजार 670 रुपये की वसूली की है.

वहीं, 10 जनवरी को पुलिस व अन्य एजेंसियों ने राज्य में करीब 7 लाख 13 हजार की 1227 लीटर शराब पकड़ी है. वहीं, आबकारी विभाग ने करीब एक लाख 80 हजार की 256 लीटर शराब जब्त की है. इसके साथ ही 11 जनवरी को 1668 लीटर शराब पकड़ी गई है। जिसकी कीमत करीब 11 लाख 46 हजार है।

वहीं, आबकारी विभाग ने 42,000 की 52 लीटर शराब पकड़ी है. ऐसे में राज्य भर की पुलिस व अन्य एजेंसियों सहित आबकारी विभाग ने दो दिन में 20 लाख रुपये से अधिक की शराब पकड़ी है. आबकारी विभाग ने राज्य भर में दो दिन में एक लाख से अधिक के गांजा पकड़ा है. अब तक राज्य में कुल 29 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 17 मामले शराब से संबंधित, 5 एनडीपीएस अधिनियम के तहत चरस गांजा से संबंधित और सात मामले हथियार से संबंधित हैं.