मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

आज, उत्तराखण्ड परिवाहन द्वारा मसोनिक लौज बस स्टैंड, मसूरी को बिना किसी पूर्व सूचना के बन्द कर दिया गया व वहां स्तिथ दफ्तर पर ताला डाल दिया है । पूछ ताछ के बाद पता चला की बसों का संचालन कम किया जा रहा है व बस स्टैंड को शिफ्ट किया जा रहा है जो की बहुत ही निंदनीय है ।

पूर्व में, टेहरी बस स्टैंड, लंडौर व सिविल बस स्टैंड, लंडौर भी बन्द कर दिया गया था । हाल में बहुत प्रयासों बाद झरिपनी मार्ग पर दोबारा बसों का संचालन किया गया । एक तरफ सरकार द्वारा नयी इलेक्ट्रिक बस संचालन की बात कही जाति है और दूसरी तरफ 70 साल पुराने बस स्टैंड को बिना किसी नोटिस या सन्देश के बन्द कर दिया जाता है । ये साफ दर्शाता है की स्थानिये निम्न व मध्य वर्ग के नागरिकों की सरकार को कोई फिक्र नहीं है व सरकार की मंशा स्थानिये निम्न व मध्य वर्ग के नागरिकों के उत्पीडन की है ।

आपसे आशा करते हैं की की आप इस संदर्भ में आज तत्काल प्रभाव से कदम उठायेंगे, मजबूरन ऐसा न होने पर हमें सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पडेगा ।