हरिद्वार , पहाड़ न्यूज टीम

गंगा दशहरे का महा स्नान आज है. हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इससे पहले आतंकी संगठन हरिद्वार में धमाका करने की धमकी दे चुका है. जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी ने मेले में तैनात पुलिस बल को अगले 3 दिन तक विशेष निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं. हरिद्वार में एसएसपी के आदेशों का पालन कैसे हो रहा है, इसकी हकीकत जानने के लिए पहाड़ न्यूज के एडिटर हिमांशु शर्मा रात 12 बजे बस स्टैंड से हरकी पैड़ी तक निकले और धर्मनगरी की सुरक्षा व्यवस्था को परखा..

बता दें कि आज गंगा दशहरा और शनिवार को निर्जला एकादशी का महा स्नान है. जहां इन दोनों स्नान पर्वों पर हरिद्वार आने की संभावना जताई जा रही है, वहीं इस भीड़ को देखते हुए आतंकी संगठनों ने भी विस्फोट की चेतावनी देकर पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर पुलिस प्रशासन को अगले 3 दिन के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है. शहर में हर जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, चाहे वह सभी चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हरकी पैड़ी सहित आसपास के सभी गंगा घाट हों। यात्रियों की भीड़ में घुसने वाले संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस के साथ 24 घंटे बम निरोधक दस्ता भी विशेष रूप से तैनात किया गया है.

क्या इन सभी जगहों पर तैनात बल वास्तव में आदेशों का पालन कर रहे हैं? आधी रात के बाद पहाड़ न्यूज टीम के एडिटर हिमांशु शर्मा इसकी जांच-परख करने के लिए सड़कों पर उतरे और देखा कि हरिद्वार के लोगों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आला पुलिस अधिकारियों के दावे धरातल पर सच हैं. पहाड़ न्यूज आज आपको बताएगा कि पुलिस किस समय सतर्क थी और सुरक्षा में चूक कहां पाई गई।

बस स्टैंड में 12 बजे का समय हरिद्वार: रात 12 बजे पहाड़ न्यूज की टीम ने बस स्टैंड हरिद्वार से जांच शुरू की तो बस स्टैंड पर भीड़ कम थी, लेकिन सिपाही करते मिले बस स्टैंड के मेन गेट पर ड्यूटी । यहां तैनात आरक्षक भी आने वाले संदिग्धों से पूछताछ कर रहे थे। साथ ही उनकी नजर आने वाली बसों से उतर रहे यात्रियों पर भी थी, ताकि कोई भी संदिग्ध उनकी नजर से बच न सके. इसके अलावा पीआरडी जवान भी बस स्टैंड के बाहर मुस्तैदी से ड्यूटी देते हुए पाया गया.

रेलवे स्टेशन हरिद्वार दोपहर 1.30 बजे: अब तक आतंकवादी संगठनों द्वारा जारी सभी धमकी या पत्र हमेशा रेलवे स्टेशन हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक के नाम पर आते रहे हैं। अक्सर अलकायदा द्वारा कथित रूप से भेजे गए ये पत्र स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार को भेजे जाते रहे हैं। जिससे रेलवे स्टेशन हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है। चारधाम यात्रा के चलते इन दिनों स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ लगी रहती है. ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था अन्य जगहों की तुलना में अधिक विस्तृत होनी चाहिए, लेकिन यहां ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला.

रियलिटी चेक में पहाड़ न्यूज ने यहां सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं देखे। आलम यह था कि रात 1:30 बजे आरपीएफ चेकपोस्ट पूरी तरह से खाली था, वहीं रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चाय की दुकान पर जीआरपी का एक एएसआई सुस्ताता नजर आया, लेकिन जब उसने पहाड़ न्यूज का कैमरा देखा तो वह कुर्सी छोड़ ऐसे खड़ा हो गया । मानो वो पूरी तत्परता से अपना कर्तव्य निभा रहा हो। एक एएसआई के अलावा कोई दूसरा सिपाही स्टेशन पर नजर नहीं आया, पेट्रोलिंग करना तो दूर की बात थी।

रात 2.30 बजे हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड: अंत में पहाड़ न्यूज की टीम उसी पौराणिक ब्रह्मकुंड में पहुंची जहां गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का महास्नान पूरा होना है. रात एक बजे से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. पुलिस ने दोपहर ढाई बजे से गंगा घाटों और पुलों पर सो रहे श्रद्धालुओं को गंगा घाटों पर भेजना भी शुरू कर दिया था. ताकि जब तड़के भक्तों की भीड़ लगे तो किसी प्रकार की परेशानी न हो।

रेलवे स्टेशन पर पर्यटक को नहीं मिले सुरक्षा के इंतजाम : दिल्ली जाने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे से इंतजार कर रहे अमित कुमार का कहना है कि जिस तरह से हरिद्वार में आतंकियों ने आतंकी घटना को अंजाम देने की धमकी दी है । ऐसे में यहां किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। जहां आरपीएफ की पोस्ट खाली पड़ी है, वहां एक-दो जवान ही घूमते नजर आए। स्टेशन पर आने के बाद भी किसी तरह की चेकिंग नहीं हुई।