हल्द्वानी , पहाड़ न्यूज टीम

बिंदुखत्ता के पटेलनगर की रहने वाली रेनू दानू केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ (सीआरपीएफ जवान रेनू दानू) का हिस्सा बनी हैं. रेनू दानू की इस सफलता से परिवार काफी खुश है। मध्य प्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ की 271 पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनीं संघर्ष के बल पर गांव से निकली रेनू दानू गांव की लड़कियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं.

एक साल की ट्रेनिंग के बाद रेनू दानू 1313 जवानों के साथ सीआरपीएफ का हिस्सा बनीं। मध्य प्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ कैंप में 918 बेटे और 395 बेटियों ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. बिंदुखत्ता के पटेल नगर निवासी रेनू दानू के पिता प्रताप सिंह केएमओयू बस के चालक हैं, जबकि मां दीपा देवी गृहिणी हैं.

मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले रेनू दानू के बड़े भाई वायु सेना में तैनात हैं। वहीं रेनू की इस उपलब्धि पर आसपास और गांव के लोग परिवार को बधाई दे रहे हैं.