रुड़की , PAHAAD NEWS TEAM

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गंगानगर में डूबने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सोलानी पार्क स्थित पुलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने गंगनहर पर बने पुलों का भी निरीक्षण किया.

आपको बता दें कि रुड़की में पुलिस ने गंगनहर पुल से कूदकर आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए कमर कस ली है. इसे देखते हुए कोतवाली पुलिस ने सोलानी पार्क में बने पुलों का निरीक्षण किया. वहीं पुलिस के पास ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिन्होंने खुद गंगानहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। लेकिन उसके परिजनों ने किसी अन्य व्यक्ति या अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत देकर हत्या की आशंका व्यक्त की.

वहीं पुलों पर कैमरे लगने के बाद अगर कोई गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर लेता है तो कैमरों में सच्चाई कैद हो जाएगी. इससे पुलिस का काम भी आसान हो जाएगा। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि सोलानी पार्क में बने पुलों का निरीक्षण किया गया है. गंगानहर के पुलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके और घटना की जानकारी ली जा सके.