देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

आईएमए परेड के रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान 16 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. जिसके लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है. डायवर्जन योजना के तहत सभी भारी व चौपहिया वाहनों को देहरादून से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर, प्रेमनगर, सेलाकुई जाना है.

जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा । जिससे शिमला बाइपास से विकासनगर, प्रेमनगर और सेलाकुंई की तरफ ट्रैफिक जा सकेगा। जबकि दो पहिया वाहनों को रांगणवाला तिराहे से पंडितवाड़ी चौकी होते हुए आईएमए एमटी सेक्शन की ओर मोड़कर प्रेमनगर की ओर भेजा जाएगा.

विकासनगर की ओर से आने वाले सभी भारी व चौपहिया वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जिससे धर्मावाला चौक से शिमला बाइपास होते हुए शहर की ओर ट्रैफिक आ सकेगा। सेलाकुई, भाऊवाला व सुद्धोवाला की ओर से आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा.

प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से आईएमए एमटी सेक्शन गेट से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जाएगा। जबकि चार पहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास भेजा जाएगा। आईएमए परेड के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के लिए डायवर्जन पॉइंट की योजना बनाई गई है, जिसमें बल्लूपुर, कमला पैलेस, सेंट ज्यूड चौक, पंडितवाड़ी, प्रेम नगर, सुद्धोवाला और धूलकोट शामिल हैं।

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा कि देहरादून शहर, खासकर प्रेमनगर क्षेत्र के लोगों से अपील है कि आईएमए परेड को देखते हुए असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करें. इसकी जगह दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस को अपना सहयोग दें।