ऋषिकेश , PAHAAD NEWS TEAM

संघ प्रमुख इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं. यहां वह ध्यान शिविर में हिस्सा लेने आए हैं। वहीं सरसंघ चालक मोहन भागवत ने मंगलवार को रायवाला के आरोवैली आश्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पांच दिवसीय चिंतन शिविर में महर्षि अरविंद की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया.

आश्रम स्थित विश्व मंदिर भवन में प्रतिमा के अनावरण के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि योग और दर्शन में महर्षि अरविंद का विश्वभर में महत्वपूर्ण स्थान है. हिंदुत्व के दर्शन को योग के माध्यम से विश्व पटल पर मान्यता दिलाने में महर्षि अरविंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसे अब योगाचार्य द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने महर्षि अरविंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी में भी अहम भूमिका निभाई. स्वतंत्रता के नायक बाल गंगाधर तिलक के साथ महर्षि अरविंद ने राष्ट्रवाद की भावना जागृत की। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मदेव, आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, मनमोहन वैघ, वी भगैय्या आदि उपस्थित थे।