देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के अवसर पर कृषि मंत्री संख्या योग फाउण्डेशन द्वारा आयोजित योग एवं सत्संग कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा कृषि मंत्री को भग््वत गीता के का चित्र भेंट किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि संगति, सत्संग, सुमिरन, साधना, संतुलन और समाधि भारतीय संस्कृति का सूत्र वाक्य है। योग साधना के माध्यम से हम अपनी काया और मन दोनों को शुद्ध कर पाते हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग को वैश्विक मान्यता दिलाया जाना भारतीय ऋषि मुनि परंपरा का संपूर्ण विश्व में शंखनाद है। हमें पिछड़ा कहने वाले और पाश्चात्य संस्कृति का महिमा मंडित करने वाले देश आज भारतीय योग के गुणां के जानकर उसे अपना रहे हैं। उत्तराखंड में योग और आत्मिक वैलनेस की अपार संभावनाएं हैं।