रामनगर , PAHAAD NEWS TEAM

 भाजपा नेता जहां यशपाल आर्य और उनके बेटे की ‘घर वापसी’ पर हमला बोल रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता भी उनका विरोध करते नजर आ रहे हैं. नैनीताल से पूर्व विधायक सरिता आर्य ने यशपाल आर्य पर तंज कसते हुए कहा कि यशपाल आर्य के आने से कार्यकर्ता और उसके मन में उथल-पुथल है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा की मलाई खाकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। सरिता आर्य ने कहा कि मैं नैनीताल से टिकट के मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं करूंगी. यशपाल आर्य बड़ा चेहरा हैं, वह कहीं से भी लड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ रामनगर पहुंची सरिता आर्य ने यशपाल आर्य पर जमकर हमला बोला था. सरिता आर्य ने कहा कि यशपाल आर्य 4 साल से अधिक समय से भाजपा में मलाई खाकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि वह उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के लिए बधाई दे रहे हैं, लेकिन इससे हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित मेरे मन में कोहराम मच गया है। आपको बता दें कि सरिता आर्य पूर्व में नैनीताल से विधायक रह चुकी हैं और इस बार भी वह टिकट की प्रबल दावेदार हैं. लेकिन यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके टिकट मिलने पर संशय बना हुआ है. क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में संजीव आर्य ने नैनीताल सीट से बंपर जीत दर्ज की थी.

वहीं अब सरिता आर्य अपना टिकट कट देखकर भड़क गई हैं और यशपाल आर्य पर हमलावर हैं. सरिता आर्य का कहना है कि उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से कहा है कि वह नैनीताल सीट पर कोई समझौता नहीं करेंगी. जिसके लिए उन्हें शीर्ष नेतृत्व की ओर से आश्वासन दिया गया है।

उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे के समय अगर ऐसा कुछ होता है तो वह आगे का फैसला करेंगी. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की सिपाही रही हैं। पार्टी के लिए लगातार काम किया है और लगातार सक्रिय रही हैं। सरिता आर्य ने कहा कि यशपाल आर्य बड़ा चेहरा हैं, वह कहीं से भी लड़ सकते हैं।