देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में दून अस्पताल में आज से सिर्फ 150 मरीजों को मेडिसिन, सर्जरी, ओपीडी में देखने का फैसला किया गया है. धीरे-धीरे ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आएगी। ताकि शटडाउन के दौरान लोगों को कोई परेशानी ना हो।

सोमवार से सौ मरीज ही देखे  जाएंगे , जिससे मरीजों की संख्या में और कमी आएगी। दून अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि यह व्यवस्था अस्पताल की ओर से की जा रही है. ताकि शटडाउन के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अस्पताल में इंडोर  को बंद कर दिया गया है. गैर कोविड दाखिले नहीं किए जा रहे हैं।

बुधवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 400 से अधिक लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की गई। दून अस्पताल में आज 250 कोविशील्ड और 115 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई। देहरादून में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अस्पताल में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

अस्पताल में 28 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिनमें 4 मरीज 20 साल से कम उम्र के, 12 मरीज 20 से 40 साल के, जबकि 2 मरीज 40 से 60 साल के बीच और 10 मरीज 60 साल से ऊपर के हैं । दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में आज कुल 1028 मरीज पहुंचे.

इसमें से 225 मरीजों को फ्लू ओपीडी में दिखाया गया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाद अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या समयबद्ध तरीके से कम की जा रही है. ताकि शटडाउन के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो।