देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बर्फबारी के चलते सुक्की टॉप के आगे ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-108 अवरूद्ध हो गया है. ऐसे में बीआरओ की टीम हाईवे खोलने में जुटी है.

बता दें कि ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-108 बर्फबारी के कारण सुक्की टॉप के आगे पूरी तरह से बाधित है. जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। हाईवे बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सड़क पर जमी बर्फ हटाने में बीआरओ की मशीनरी और 40 मजदूर लगे हुए हैं.

बीआरओ अधिकारियों का कहना है कि आज शाम तक सड़क पर से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ता खोल दिया जाएगा. हालांकि मौसम विभाग ने आज राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में गढ़वाल संभाग के पहाड़ी जिलों सहित कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में भी कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है.