श्रीनगर , PAHAAD NEWS TEAM

आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में श्रीनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने गजेंद्र चौहान पर भरोसा जताया है. वहीं गजेंद्र चौहान भी श्रीनगर विधानसभा से अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उनका तर्क है कि पिछले 20 वर्षों से श्रीनगर विधानसभा की उपेक्षा की गई है। ऐसे में आज तक मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं बन पाई हैं.

श्रीनगर से आप के उम्मीदवार गजेंद्र चौहान ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में न तो कार्डियोलॉजिस्ट है और न ही न्यूरोलॉजिस्ट है अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो मरीज को तुरंत मेडिकल कॉलेज से ऋषिकेश या देहरादून रेफर कर दिया जाता है. 10 साल से एनआईटी का भी यही हाल है। एनआईटी में भवनों की कमी के कारण उन्हें जयपुर शिफ्ट करना पड़ा, लेकिन बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारें आज तक एनआईटी के भवन का निर्माण नहीं कर पाई हैं।

चौहान ने कहा कि पानी के मीटरों का भी यही हाल है। कांग्रेस सरकार ने श्रीनगर में जबरन पानी के मीटर लगाए और आज तक लोग पानी का बिल भर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर श्रीनगर से आम आदमी पार्टी जीतती है तो वह इन सभी समस्याओं पर काम करेंगे। वहीं, चौहान ने पलायन के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ने राज्य में ही लोगों को रोजगार दिया होता तो आज इतनी बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड से पलायन नहीं करते, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य के लोगों के लिए रोजगार पैदा करने का प्रयास करेगी ।