श्रीनगर , PAHAAD NEWS TEAM

हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय ने एफिलेशन के संबंध में संस्थानों और कॉलेजों को संबद्धता मॉड्यूल के माध्यम से संबद्धता विस्तार के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है. ऐसे में संबंधित संस्थान और कॉलेज नए संबद्धता मॉड्यूल के तहत 19 जनवरी तक विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय ने संस्थानों और कॉलेजों की संबद्धता को लेकर नया संबद्धता मॉड्यूल बनाया है. जिसके माध्यम से संस्थान या कॉलेज अपनी संबद्धता के विस्तार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विवि ने इसकी फीस भी तय कर दी है।

वहीं, पिछले साल सितंबर में एक अधिसूचना जारी कर संबद्ध संस्थानों/कॉलेजों को सत्र 2020-21 के लिए संबद्धता विस्तार के लिए आवेदन पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कई संस्थानों ने इसके लिए आवेदन नहीं किया. जिसके बाद विवि ने संबंधित संस्थानों को 10 जनवरी तक आवेदन करने का मौका दिया, लेकिन कुछ संस्थानों ने अब भी संबद्धता मॉड्यूल में पंजीकरण नहीं कराया है.

ऐसे में अब विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय खंडूड़ी ने एक बार फिर आदेश जारी करते हुए संबंधित संस्थानों को 19 जनवरी तक का समय दिया है. विश्वविद्यालय के अनुसार, छात्रों के हित में समय बढ़ाते हुए संस्थानों और कॉलेजों को 19 जनवरी शाम 5 बजे तक संबद्धता विस्तार दिया गया है। यदि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समयावधि में पंजीकरण नहीं कराया जाता है तो यह मान लिया जायेगा कि महाविद्यालय या संस्थान का प्रबंधन विश्वविद्यालय से अस्थायी सम्बद्धता बढ़ाने को इच्छुक नहीं है।