काशीपुर , PAHAAD NEWS TEAM

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने काशीपुर में भाजपा के टिकट दावेदारों के बीच चल रही खींचतान पर शनिवार को विराम लगाते हुए कहा कि टिकट पर दावा करने का अधिकार सभी को है. टिकट किसे दिया जाए, इसका फैसला पार्टी आलाकमान करती है और टिकट के लिए बनाए गए नियमों को पूरा करने वाले को ही टिकट दिया जाएगा। प्रदेश में नए जिलों के निर्माण की हड़बड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नए जिलों के निर्माण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक हो चुकी है. उस बैठक के आधार पर सरकार फैसला लेगी।

काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित एक होटल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में आज भारी दैवीय आपदा से सामान्य जनजीवन प्रभावित है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रभावित लोगों की पूरी मदद की जा रही है। आपदा में केंद्र सरकार की मदद से हमने आपदा को कम किया। आपदा से निपटने में राज्य सरकार को केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिला है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सरकारी कर्मचारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को लगाया है.

उन्होंने हरक सिंह रावत के बारे में कहा कि वह पूरी तरह से पार्टी के साथ खड़े हैं. प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के सहकारिता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम मेहरोत्रा, प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता, नगर निगम महापौर उषा चौधरी, डॉ गिरीश तिवारी, अनुसूचित जाति अध्यक्ष उत्तराखंड मुकेश कुमार, प्रशांत पंडित, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, नगर अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट मौजूद रहे।