देहरादून , पहाड़ न्यूज़ टीम

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों का फीडबैक लिया और अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से ऋषिकेश और मसूरी में बहुमंजिला पार्किंग की प्रगति और मसूरी में माल रोड के सौंदर्यीकरण की जानकारी ली, जिसमें अधिकारियों ने बताया कि संबंधित कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है.

नगरीय विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में आवासीय मानचित्र को 15 दिन में पास करने की अवधि में किए गए कार्यों की प्रगति और 30 दिनों में वाणिज्यिक मानचित्र को पारित किए जाने पर संतोष व्यक्त किया । वहीं अवैध निर्माणों को लेकर सख्ती दिखाई गई और निर्देश दिए कि अवैध निर्माण, बिना मैप पास के भवन और अवैध कब्जे के संबंध में विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए. उन्होंने सख्त लहजे में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव को अवैध निर्माण और बिना नक्शे के भवनों के संबंध में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की छवि सुधारने, विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने और अवैध निर्माण को रोकने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.