देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत आंगनबाडी केंद्रों में सुगंधित मीठा मिश्रित दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि आज की कैबिनेट बैठक में सरकार दिवाली से पहले आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। दर्शन के बाद देहरादून पहुंचे और देहरादून रिंग रोड पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत आंगनबाडी केंद्रों में सुगंधित मीठा मिश्रित दूध वितरण कार्यक्रम शुरू किया. सीएम धामी ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत राज्य के बच्चों को लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की सेवा काबिले तारीफ है.

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. एक 10 साल का है और दूसरा 8 साल का है, जो आंगनबाड़ी में पढ़ चुका है. इस दौरान सीएम धामी ने यह भी कहा कि सरकार आज शाम होने वाली कैबिनेट बैठक में दिवाली से पहले आंगनबाडी महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है.