देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

पटेलनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. विधि विवादित किशोर को पुलिस ने देहराखास काली मंदिर के पास से हिरासत में लिया है। किशोर के पास से विभिन्न कंपनियों के 11 स्मार्ट मोबाइल फोन और विभिन्न कंपनियों के 03 लैपटॉप बरामद किए गए।

दरअसल 07 मई को गौरव रावत निवासी चंद्र विहार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 05 मई की सुबह परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. इसी दौरान अज्ञात चोर घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और 02 लैपटॉप व 02 मोबाइल फोन ले गए। इस पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी।

मौके पर लगे 22 सीसीटीवी कैमरों को पुलिस टीम ने चेक किया। मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध किशोर दिखाई दे रहा है । इस पर पुलिस टीम द्वारा काली माता मन्दिर देहराखास के आसपास दून मेडिकल कॉलेज के पास में छापेमारी की. मुखबिर ने बताया कि चंद्र विहार कारगी के घर के अंदर से लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी किये गए थे, संदिग्ध किशोर आज इन्हें बेचने की कोशिश कर रहा है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने पटेलनगर थाना अंतर्गत स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में पुलिस टीम को संदिग्ध किशोर को पकड़ने में सफलता मिली है। थाना पटेलनगर प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किशोर से जब उसका नाम व पता पूछा गया तो वह तरीका विवादित किशोर निकला. जिससे उनकी उम्र 16 साल बताई गई।

नाबालिग कानून विवादित किशोर से पूछताछ करने पर थाना क्षेत्र के चंद्र विहार कारगी के बंद मकान से लैपटाप व मोबाइल फोन चोरी करना तथा अन्य जगहों से मोबाइल फोन व लैपटाप चोरी करना स्वीकार किया गया. पुलिस ने जब किशोर से पूछा तो किशोर कहने लगा कि मुझे ध्यान नहीं है कि ये फोन कहां से चोरी हुए हैं।