रुड़की, PAHAAD NEWS TEAM

दो परिवारों ने खुशी-खुशी युवक-युवती का रिश्ता रुड़की में तय किया था , जिसमें सगाई की तारीख और फिर सब कुछ पक्का होने के बाद शादी तय की गई. जिसके बाद दोनों पक्ष शादी की तैयारियां करने लगे, लेकिन एक फोन कॉल ने दोनों परिवारों को बड़ा झटका दिया और उनकी खुशी पर ग्रहण लगा दिया. वहीं अब युवक साफ तौर पर शादी से इंकार कर रहा है.

क्या है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कलियर थाना क्षेत्र के एक युवक से युवती की शादी तय हो गई. सब कुछ पक्का होने के बाद 15 मई की तारीख तय की गई और 25 मई को शादी का दिन तय किया गया. इसी दौरान लड़की के गांव निवासी एक युवक ने युवक को फोन कर और उसकी होने वाली दुल्हन का अफेयर अपने साथ बताते हुए कहा कि वह और युवती लंबे समय से साथ हैं . साथ ही उसने लड़की के साथ फोटो होने का भी दावा किया। जिसके बाद युवक के परिजनों ने इस बारे में लड़की के परिजनों से पूछा तो लड़की के परिजनों ने कोतवाली सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई.

कोतवाली में आमने-सामने : तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने उक्त युवक को कोतवाली बुलाया और युवती से आमने-सामने करा दिया. युवक लड़की से प्यार करने की बात पर अड़ा रहा और दावा करता रहा कि लड़की भी उससे प्यार करती है। जबकि लड़की इस बात से इनकार करती रही. पुलिस ने होने वाली दुल्हन को भी बुलाया, जहां उसके परिवार वाले उक्त लड़की से तय संबंध तोड़ने की बात करते रहे, उन्होंने कहा कि यह सब जानने के बाद वह इस युवती को अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहते । वहीं, लड़की के भाइयों ने कहा कि उक्त युवक ने पहले भी दो रिश्ते तुड़वा चुका हैं, हालांकि खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी.