देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

उत्तराखंड में ऊर्जा निगम (उत्तराखंड ऊर्जा निगम) को कर्मचारियों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर इंजीनियरों की कमी के कारण ऊर्जा निगम में फील्ड वर्क को लेकर समस्याएं देखी गई हैं. हैरान करने वाली बात यह रही कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों और अधिकारियों की भर्ती के बावजूद उन्हें महीनों तक प्रशिक्षण के नाम पर ऊर्जा निगम मुख्यालय में बैठाया गया. हालांकि, अब अंतत: प्रशिक्षण अवधि समाप्त करते हुए इन नए इंजीनियरों को ऊर्जा निगम द्वारा तैनात किया गया है।

ऊर्जा निगम में चयनित होने के बाद भी तैनाती नहीं दिए जाने की खबर को पहाड़ न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था । दरअसल, ऊर्जा निगम द्वारा करीब 5 माह पूर्व जिन इंजीनियरों का चयन किया गया था, उन्होंने प्रशिक्षण का समय समाप्त कर तैनाती दे दी है। ऊर्जा निगम की ओर से ऐसे 39 सहायक अभियंताओं की सूची जारी कर उन्हें विभिन्न जिलों में भेजने या तैनात करने के आदेश दिए गए हैं. इसे देखते हुए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक एचआर द्वारा सहायक अभियंताओं की सूची जारी की गई है.

बता दें कि लेखाकार और कर्मचारियों सहित 100 से अधिक इंजीनियरों का चयन किया गया था, लेकिन प्रशिक्षण के नाम पर ये अधिकारी पिछले 5 महीने से बिजली निगम मुख्यालय में खड़े थे. इन सभी का चयन विधानसभा चुनाव से पहले हो गया था और उसके बाद इन्हें ट्रेनिंग के लिए रखने की बात कही जा रही थी, जबकि अब इन कर्मचारियों के फील्ड में जाकर इंजीनियरों की कमी को दूर किया जा सकता है.