नैनीताल, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जयमाला के दौरान दूल्हे को किसी ने गोली मार दी तो शादी की खुशी मातम में बदल गई. गोली दूल्हे के सीधे पीठ में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजन तुरंत दूल्हे को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह पूरा मामला नैनीताल जिले के सुनकोट गांव का है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दूल्हे को किसने गोली मारी। जानकारी के अनुसार चंपावत के देवीधुरा निवासी दीवान सिंह लमगड़िया के छोटे पुत्र विजय की बारात सनकोट आई थी. शादी के सारे कार्यक्रम चल रहे थे।

उसी समय मंच पर जयमाला की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक विजय की पीठ में गोली लग गई और वह गिर पड़ा. इसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। परिजन तुरंत विजय को पास के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने विजय को हायर सेंटर हल्द्वानी भेज दिया.

ग्राम प्रधान दिनेश बोरा ने बताया कि गोली किसने चलाई इसका पता नहीं चला है. घटना की सूचना राजस्व व नैनीताल पुलिस को दे दी गई है। गांव नैनीताल मुक्तेश्वर पुलिस चौकी से करीब 80 किमी दूर होने के कारण अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई है.