मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

सप्ताहांत में मसूरी में फिर से पर्यटकों की आमद बढ़ने से बाजारों में रौनक लौटनी लगी है। शुक्रवार दोपहर से देर शाम तक गांधी चौक, मोतीलाल नेहरू रोड, गांधी चौक-हैप्पी वैली रोड और लाइब्रेरी बाजार से लेकर अंबेडकर चौक तक पूरे दिन जाम लगा रहा. माल रोड स्थित अंबेडकर चौक से शहीद स्थल तक बड़ी संख्या में पर्यटकों के वाहन सड़क पर खड़े थे।

शुक्रवार को भट्टा फाल, कैम्पटी फाल, गनहिल, चारदुकान-लाल टिब्बा, कंपनी गार्डन, जार्ज एवरेस्ट में काफी चहल-पहल देखी गई। सूर्यास्त के बाद रात करीब दस बजे तक लाइब्रेरी बाजार, कुलड़ी बाजार व मालरोड़ पर पर्यटकों की आवाजाही बनी रही। पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम तक होटलों में औसतन 50 से 60 फीसदी आक्युपेंशी दर्ज की गई. शनिवार तक यह आंकड़ा 70 से 80 फीसदी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हालांकि क्रिसमस और नए साल के लिए बुकिंग में कमी आई है, लेकिन पिछले दो दिनों से रद्द करने की दर में भी कमी आई है। उन्होंने संभावना जताई कि 20 दिसंबर के बाद बुकिंग में जरूर इजाफा होगा।