नैनीताल , PAHAAD NEWS TEA

सरोवर शहर नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की आमद से गुलजार है. दिवाली के बाद वीकेंड पर देशभर से पर्यटक नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर समेत आसपास के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की आमद से नैनीताल का पर्यटन व्यवसाय बढ़ने लगा है। जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खुश नजर आ रहे हैं। नैनीताल पहुंचे पर्यटक नैनी झील में बोटिंग का मजा ले रहे हैं।

वहीं पर्यटक हिमालय दर्शन, पल्लवास पॉइंट, स्नो व्यू समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। पर्यटकों की आमद के बाद मल्लीताल में पार्किंग भी फुल होने लगी है। दिल्ली से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि बीते दिनों दिल्ली में आवश्यकता से अधिक आतिशबाजी हुई थी , जिससे दिल्ली में धुंध रहती है, जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक है. जिससे उनका परिवार धुंध और बीमारी से बचने के लिए नैनीताल समेत आसपास के पर्यटन स्थलों पर पहुंच गया है. वहीं नैनीताल के बाजार में काफी चहल-पहल रहती है और पर्यटक जमकर खरीदारी करते नजर आते हैं.

वीकेंड के बाद नैनीताल पहुंचे पर्यटकों की आमद से नैनीताल में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही, नैनीताल डीएसए ग्राउंड और मेट्रोपोल की पार्किंग फुल चल रही है. मनु महारानी होटल के जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि दिवाली से पहले सभी होटलों की 90 फीसदी तक बुकिंग हो जाती थी.

लेकिन बीते दिनों की आपदा के बाद सभी बुकिंग कैंसिल हो गई, अब एक बार फिर से पर्यटक धीरे-धीरे नैनीताल आ रहे हैं और पर्यटन व्यवसाय धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है. वहीं, 800 पर्यटकों ने चिड़ियाघर का दौरा किया, लगभग 400 पर्यटकों ने बॉटनिकल गार्डन का दौरा किया और 400 वाहन दलित आलेख ब्रिज चुंगी से शहर में प्रवेश किया।