देहरादून, पहाड़ न्यूज टीम

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कारों का 22वां संस्करण शुरू हो गया है. उत्तराखंड के रहने वाले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड मिला है। जुबिन को यह अवॉर्ड फिल्म शेरशाह के गाने रातां लम्बिया के लिए दिया गया है। शेरशाह फिल्म 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी। यह फिल्म कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा पर आधारित है।

बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड सबसे पहले IIFA के स्टेज पर दिया क्रिटिकेयर हॉस्पिटल से डॉ. नामजोशी और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने प्लेबैक सिंगर के विजेता की घोषणा की। वहीं प्लेबैक सिंगिंग फीमेल का अवॉर्ड असीस कौर को दिया गया। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म शेरशाह के गाने रातां लम्बियां के लिए भी दिया गया था। IIFA अवार्ड्स 2022 का आयोजन अबू धाबी में किया गया है। जहां तमाम फिल्मी सितारे हिस्सा ले रहे हैं।

बता दें कि जुबिन नौटियाल उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं। जौनपुर के एक छोटे से गांव और मध्यमवर्गीय परिवार से निकल कर देश ओर विदेश में अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है जौनसार बावर का लाल आज पूरे दुनिया में अपने नाम का डंका बजा चुके है। जौनसार बावर देहरादून उत्तराखंड की आन बान शान हम सबके दिलों पर राज करने वाले हम सबके प्रिय गायक जुबिन नौटियाल ने आइफा अवॉर्ड 2022 बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड जीत कर अपने साथ साथ अपने माता पिता समस्त टंकराण परिवार खत बहलाड जौनसार बावर देहरादून उत्तराखंड का नाम रोशन किया है उन्हें 8वें मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स 2016 में अपकमिंग मेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा राइजिंग म्यूजिकल स्टार अवॉर्ड 2015 का अवॉर्ड भी उन्हीं के नाम रहा है। अपने करियर की शुरुआत से ही उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए कई हिट गाने गाए हैं।