देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

आज प्रसिद्ध पर्यावरणविद् व पद्मभूषण डॉक्टर अनिल जोशी ने देहरादून के राजेश्वर नगर फेस 1 में गूंज सस्था द्वारा निर्मित गौतम बुद्ध पार्क का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पर्यावरणविद् व पद्मभूषण डॉक्टर अनिल जोशी थे आज दोपहर 12 बजे 126 , फेस 1 ,राजेश्वर नगर में नवनिर्मित गौतम बुध पार्क का उद्घाटन किया गया था जिसमे बहुत सारे लोग मौजूद थे।

डॉक्टर अनिल जोशी ने राजेश्वर नगर में नवनिर्मित गौतम बुध पार्क के लिए डॉक्टर सोनिया आनंद रावत अध्यक्ष गूंज सस्था को बधाई देते हुए कहा कि यह पार्क पूरे देश के लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा। बहुत ही सुंदर पार्क बनाया गया है। इस मौके पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद् व पद्मभूषण डॉक्टर अनिल जोशी ने कहा कि इस प्रकार से और भी पार्क का निर्माण कराया जाना चाहिए।जहाँ पर बच्चो को उचित सुविधाएँ मिल सके। क्योंकि बच्चों में बुद्धि और शारीरिक का विकसित होने भी बहुत जरुरी है और उन्होने बात की जिस प्रकार से विकास के नाम के लिए पर्यावरण को नुकसान पंहुचा जा रहा है वह चिंताजनक है वह निकट भविष्य में बहुत बुरे प्रभाव होंगे। इस लिए ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण संरक्षण पर काम करना चाहिए। लोगों को उनके आसपास ही पार्क जैसी सार्वजनिक सुविधाएं मिलें।

डॉक्टर सोनिया आनंद रावत अध्यक्ष गूंज सस्था ने बताया कि पहले यहाँ कूड़े का ढेर लगा रहता था लोग परेशान रहते थे लोगो की परेशानी देखकर मैंने नगर निगम और MDDA से बात की तो ये समाधान निकला और उसके बाद यहाँ पार्क की योजना बनाई गई और आज हमारी मेहनत सफल हो गयी है।

इस अवसर पर रविंदर सिंह आनंद उपाध्यक्ष — गूंज सोसाइटी , आशा आनंद सचिव — गूंज सोसाइटी , संजय मुखर्जी, कमलेश ककड, जेपी जुयाल, कमलेश्वर प्रसाद जोशी, सुभोदनी जुयाल , बीसी तिवारी, बिकाऊ सिंह सचिव RWA, और उपेंद्र सिंह रावत आदि लोग मौजूद थे।