रुद्रपुर, PAHAAD NEWS TEAM

विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बोर्ड का शिलान्यास शुरू हो गया है। रुद्रपुर सीट से बीजेपी और कांग्रेस दोनों के कई दावेदार हैं. दोनों पार्टियों में टिकट के दावेदारों के बीच खींचतान चल रही है. ऐसे में जिले की महत्वपूर्ण रुद्रपुर सीट पर टिकट को लेकर तस्वीर अभी धुंधली है. दोनों पार्टियों के दावेदार अपने-अपने स्तर से पर्यवेक्षकों के सामने अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के माध्यम से ‘छवि निर्माण’ में लगे हुए हैं.

विधायक ठुकराल का भरोसा: विधायक राजकुमार ठुकराल ने पिछले दो लगातार चुनावों में कांग्रेस के कद्दावर नेता तिलक राज बेहड़ को हराया है. लगातार दो बार विधायक चुने जाने के दम पर उनका दावा मजबूत है। ठुकराल खुद कहते हैं कि वह टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। इसके उलट इस बार दावेदारों को बीजेपी से टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी पर्यवेक्षक भी करा रहे हैं सर्वे

बेहड़ शिफ्टिंग से कांग्रेसियों में होड़ : पिछले दो चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ ने इस बार किच्छा सीट से दावेदारी पेश की है. ऐसे में कांग्रेस रुद्रपुर विधानसभा सीट से नए उम्मीदवार की तलाश में है। रुद्रपुर में कांग्रेस के टिकट के पांच से ज्यादा दावेदार हैं, लेकिन बेहड़ के स्थानांतरण से इस कद का कोई नेता सामने नहीं आता, जिसका टिकट पर पक्का दावा हो. इसी को लेकर कांग्रेस में टिकट को लेकर खींचतान चल रही है. कोई पुराने राजनीतिक कद के मामले में खुद को मजबूत दावेदार बता रहा है तो कोई युवा चेहरों के नाम पर दावा कर रहा है। खास बात यह है कि बीजेपी की तरह कांग्रेस में भी टिकट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है.

कांग्रेस में कार्यकर्ताओं के जोश के चलते दावेदार भी ज्यादा हैं. पार्टी एकजुट है और पार्टी जिसे तय करेगी वही चुनाव लड़ेगा और हर कोई इसे लड़ाएंगे। दो दिन पहले कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें हर सीट की जानकारी मांगी गई है। कांग्रेस पहले टिकट तय करेगी।
जगदीश तनेजा, महानगर अध्यक्ष, कांग्रेस

मैंने जनता के बीच रहकर पिछले पांच साल से लगातार काम किया है और ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे मेरा टिकट कट जाए. मैं टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं। दावा करने वाले सभी मेरे भाई हैं। लोकतंत्र में सभी को दावा करने का अधिकार है। बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है.
राजकुमार ठुकराल, विधायक, रुद्रपुर

मेरे पास भाजपा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी है। पार्टी ने जो भूमिका मुझे दी है, मैं उसका निर्वहन कर रहा हूं। भविष्य में पार्टी मुझे जिस भी भूमिका में चाहेगी, मैं पार्टी के आदेश का पालन करूंगा। पार्टी अच्छी तरह से व्यवस्थित है।
शिव अरोरा , जिलाध्यक्ष, भाजपा